Mirzapur में ब्रेक फेल होने से ट्रक 50 फीट गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत
वाराणसी: मंगलवार की तड़के तीन बजे रीवा Mirzapur राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में मध्यप्रदेश के सतना से पशुआहार (चूनी) लादकर ट्रक चालक आजमगढ़ जा रहा था कि तभी ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर तकरीबन 50 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। घटनास्थल पर ही ट्रक चालक की मृत्यु हो गई।
रीवा Mirzapur राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
हम आपको बता दे कि खलासी ने सड़क से पलट कर ट्रक के गहरी खाई में गिरते समय कूदकर अपनी जान की रक्षा की। घटनास्थल पर दुर्घटना होते ही पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने पीएम के लिए मृतक ट्रक चालक का शव पंचनामा भरकर भेज दिया। वहीं जानकारी के मुताबिक सोमवार को द्रविड़ पटेल एमपी का सतना जिला निवासी ट्रक चालक सतना से ही पशु आहार लादकर चला था। जब वह मंगलवार की भोर में ट्रक से सैकड़ों फिट की ऊंचाई पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी की सड़क से नीचे उतरा रहा था तभी ट्रक का ब्रेक बड़का मोड़ के समीप फेल हो गया।
रीवा Mirzapur हादसे में खलासी रघुनंदन पटेल जीवित बचा
बता दे कि दुर्घटना में जीवित बचे खलासी रघुनंदन पटेल के अनुसार ट्रक ब्रेक के फेल होते ही अनियंत्रित हो गया। वहीं चालक द्रविड़ की अथाह प्रयासों के बाद भी ट्रक पलटी मारते हुए गहरी खाई में जा गिरा। ज्ञात करावा दे कि ट्रक चालक और खलासी रघुनंदन पटेल दोनों एक ही गांव के ही निवासी है। जैसे ही घटना की जानकारी हुई वैसे ही मौके पर मृतक ट्रक चालक के परिजन और ट्रक मालिक भी पहुंच गया। वहीं मृतक ट्रक चालक के परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।