Varanasi Police से आरोपी के बातचीत का ऑडियो वायरल
वाराणसी: शुक्रवार को वाराणसी जिले का मिर्जामुराद थाना एक बार फिर चर्चा में रहा वजह रही सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप। Varanasi Police ऑडियो क्लिप में महिला से मारपीट और बदसलूकी के आरोपी से कहा रहा है कि वह दर्ज मुकदमे की धाराएं कम करा देगा यदि वह उसे 12 हजार रुपया दे दे तो। Varanasi Police कर्मियों में ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से ही हड़कंप का मौहोल व्यापत हो गया है। जिस कारण कोई भी कुछ कह सकने की स्थिति में नहीं दिखा।
सिपाही ने आरोपी की धाराएं कम कराने को कहा
हम आपको बता दे कि युवती से मारपीट और बदसलूकी से जुड़ा यह मामला मिर्जापुरमुराद थाने का है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया गया है कि Varanasi Police ने कॉल कर 12 हजार रुपये के बदले में विवेचना के दौरान धाराएं कम करने के लिए आरोपी सोनू गौड़ को कहा। वहीं एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि वह सिपाही कहां से धाराएं कम कराएगा जिस आरोपी की बात हो रही है उसके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल है। फिलहाल यह मामला संज्ञान में आया है तो इसलिए इसकी जांच की जाएगी एवं उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा।
पिछले वर्ष पशु तस्करों ऑडियो क्लिप आई थी सामने
बता दे कि पिछले वर्ष पशु तस्करों और मिर्जामुराद थाने के चालक सिपाही आफाक हैदर अली की बातचीत की ऑडियो क्लिप सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस ऑडियो क्लिप में सिपाही पशु तस्करों के वाहन को छोड़ने के लिए सौदेबाजी कर रहा था। सिपाही के खिलाफ इस प्रकरण को लेकर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था और साथ ही इस मामले को लेकर तत्कालीन मिर्जामुराद इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को निलंबित किया गया था।