Bhadohi में स्कूल वैन में लगी आग, 15 बच्चे झुलसे, 8 की हालत गंभीर
वाराणसी: कब क्या हो जाए यह कोई नहीं जनता। कौन सी घड़ी या पल किसके लिए काल बन कर आ जाए कोई भी नहीं जानता। अभी कुछ दिन पूर्व ही लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नया वर्ष मनाया जिससे यह साल उनके लिए अच्छा रहे। यूपी के भदोही जिले में शनिवार को घटित हुई एक ऐसी दर्दनाक घटना जिसका शिकार हुए मासूम बच्चे। कौन जनता था कि स्कूल जा रहे इन मासूमों के साथ इतनी बड़ी घटना घटित हो जाएगी।
घायल बच्चों को Bhadohi अस्पताल पहुंचाया गया
शनिवार को Bhadohi जिले में सुबह बच्चों को स्कूल लें जा रही वैन में आग लग गई। आग की वजह बनी वैन में लगा गैस सिलेंडर जिसमें आग लगी। जैसे ही आग वैन में लगी तो सवार स्कूली बच्चें चिल्लाने लगे। जिस वजह से हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया। इस हादसे में आग की चपेट में आने से जहां 15 बच्चे झुलस गए वहीं आठ बच्चों स्थित नाजुक बताई जा रही है। घायल बच्चों को घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस ने Bhadohi अस्पताल पहुंचाया। Bhadohi अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बच्चों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
घरेलू गैस से चल रही थी वैन
हम आपको बता दे कि जख्मी बच्चें मुख्यालय से लगे लखनो गांव में स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र है। वहीं वैन का ड्राइवर आग लगने के बाद वैन का गेट लॉक छोड़कर फरार हो गया। 15 बच्चे वाहन में सवार थे। ज्ञात करावा दे कि घरेलू गैस से वह वैन चल रहा था। स्कूल संचालक सहित वैन चालक व संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा की जा रही है।