CM Yogi रात में काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचे, मंदिर कॉरिडोर का लिया जायजा
वाराणसी: सूबे के CM Yogi अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जहां पर दूसरे दिन वह टेंट सिटी में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकलें। वहीं CM Yogi ने देर रात गीत रामायण कार्यक्रम में शामिल रहने के बाद एक बार फिर काशी विश्वनाथ कारीडोर योजना का स्थलीय निरिक्षण किया जिससे वह संतुष्ट नजर आए। इन सबके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बाबा दरबार का भव्य स्वरुप इस महाशिवरात्रि पर देखने को मिलेगा।
कारीडोर योजना का किया निरीक्षण
हम आपको बता दे कि CM Yogi राम मंदिर के मुद्दे पर मुस्कुराकर आगे बढ़ गए। वहीं अब विश्वनाथ कारीडोर परियोजना का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। इसको बनाने के लिए 98 प्रतिशत विश्वनाथ कारीडोर में चिन्हित चल तथा अचल संपत्ति क्रय की जा चुकी है। अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन सूबे के CM Yogi श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर योजना का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे जहां पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान् विश्वनाथ जी का ये पावन मंदिर काशी की पहचान है। आगे उन्होंने कहा कि मैं उन कार्यों का निरीक्षण करने आया हूँ जो इस मंदिर के सुन्दरीकरण की योजना और यहाँ के अतिप्राचीन मंदिरों के संरक्षण को लेकर किए जा रहे हैं।
मीडिया कर्मीयों को सीएम ने दिया धन्यवाद
CM Yogi ने कहा कि सुन्दरीकरण का यह कार्य काशी की पुरातन परम्परा सहित अध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्परा को संरक्षित रखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे पूरा भरोसा है कि महाशिवरात्रि से पूर्व यहां बहुत अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी। वहीं इस योजना को लेकर इसके सकारात्मक पहलू को बहुत ज्यादा बढ़ा कर दिखाने के लिए CM Yogi ने मीडिया कर्मीयों को धन्यवाद भी दिया। CM Yogi से जब राम मंदिर के बारे में पूछा गया तो वह मुस्कुराकर आगे बढ़ गए।