Varanasi Airport पर पहुंचते ही प्रवासियों को मिलेगा लोकल सिम

Varanasi Airport पर पहुंचते ही प्रवासियों को मिलेगा लोकल सिम

वाराणसी: प्रशासन की टीमें प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए Varanasi Airport पर ही तैनात रहेंगी। वहीं मेहमानों को Varanasi Airport पर विशेष किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें रखी गई चीज़ो में लोकल सिम सहित काशी के बारे में लीफलेट व अन्य चीजें भी शामिल होंगी। सिर्फ इतना ही नहीं हेल्प डेस्क सहित होल्डिंग एरिया भी Varanasi Airport परिसर में ही बनाया जाएगा।

प्रशासन की टीम मेहमानों के स्वागत के लिए रहेगी उपस्थित

Varanasi Airport पर 20 जनवरी की सुबह से ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए प्रशासन की टीम उपस्थित रहेगी। वहीं प्रवासियों को रिसीव कर एक टीम उनका स्वागत करेगी और पार्किंग के समीप प्रस्तावित होल्डिंग एरिया में पहुंचाएगी। जहां पर उनको किट देने के बाद लाइजनिंग अफसर से संपर्क कर दूसरी टीम उन्हें गंतव्य तक पहुंचाएगी।

नोडल अधिकारियों को किया गया तैनात

हम आपको बता दे कि आने वाले मेहमानों की सूची प्रशासन की तरफ से तैयार कराई जा रही है, जिसमें मेहमानों के आगमन की तिथि और समय सहित उनका विवरण भी होगा।Varanasi Airport पर मेहमानों को इसी हिसाब से रिसीव किया जाएगा। वहीं डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी निश्चित कर उन्हें तैनात किया गया। सिर्फ इतना नहीं इन कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

फोन व व्हाट्सऐप पर पूछी जा रही अतिथियों की पसंद-नापसंद

बताते चले कि बनारस नगरी पूरी तरह से सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। अतिथियों से उनके खाना पान सहित रुचि, पसंद-नापसंद की जानकारी फोन और व्हाट्सऐप के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। प्रवासी भारतीयों और स्थानीय लोग एक सत्कार की तैयारी के बीच एक रिश्ते में बंध गए हैं।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles