वाराणसी पहुंचे P Chidambaram, कांग्रेस के घोषणापत्र पर आज होगा महामंथन
वाराणसी: जनसामान्य की राय से कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार होगा। जिसके लिए 19 सदस्यीय समिति भी इसके लिए गठित की जा चुकी है। यह समिति 18 राज्यों के 280 स्थानों पर बैठक कर आम लोगों की राय लें चुकी है। शनिवार को पूर्व वित्तमंत्री P Chidambaram इसी सिलसिले में वाराणसी पहुंचे।
यह खुला मंच होगा जिसमें किसान शामिल होंगे
हम आपको बता दे कि शहर के विभिन्न वर्गों से जुड़े तीन सौ बुद्धिजीवियों से पूर्व वित्तमंत्री P Chidambaram आम घोषणा पत्र के लिए मोतीझील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संवाद करेंगे। संवाद की तैयारियां महमूरगंज स्थित मोतीझील में प्रारम्भ हो चुकी हैं। यह खुला मंच होगा जिसके लिए किसानों का जमावड़ा जमा होगा। वहीं इस बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी सम्मलित रहेंगे और वह किसानों की बातों को सुनेंगे।
लोगों को भेजा गया बैठक के लिए आमंत्रण
बता दे कि लोगों को इस बैठक के लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है। तकरीबन हर वर्ग के 300 बुद्धिजीवीयों को इस बैठक में सम्मलित किया जाना है। इस बैठक में पूर्व वित्तमंत्री P Chidambaram के साथ ही ललितेश पति त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। वैसे इन दोनों के अलावा इस कमेटी में शशि थरूर, अम्बिका सोनी, प्रो. गौड़ा सुष्मिता देव, प्रो. मुनगेनकर, सचिन राव सहित कुल 19 सदस्य हैं। वहीं इसके बाद किसान महासम्मेलन में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले 18 जनवरी को आ रहे हैं।
कुंभ स्नान से पहले होगा कार्यकर्ताओं के कैंप का उद्घाटन
ज्ञात करावा दे कि लोकसभा चुनाव की सियासत प्रयागराज में लग रहे कुंभ से पहले ही तेज हो चुकी है। सेवादल के कार्यकर्ताओं का जत्था भी संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे भक्तों की सेवा के लिए पहुंचने लगा है। 12 जनवरी को सेवादल कार्यकर्ताओं के कैंप का कुंभ के प्रथम स्नान से पहले उद्घाटन होगा। वहीं प्रयागराज में किसान कांग्रेस के बड़े नेता जो इस समय बिहार दौरे पर थे, अपना दौरा बीच में ही छोड़ कर वहां पहुंच रहें हैं।