NRI Summit 2019 का सीएम योगी और विदेश मंत्री ने किया शुभारंभ
वाराणसी: तीन दिवसीय NRI Summit 2019 का शुभारंभ हो गया है। सीएम योगी एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में इसका औपचारिक तौर पर शुभारंभ किया। वैसे रविवार शाम ही NRI Summit 2019 का शुभारंभ मेहमानों के साथ गंगा तट पर हो गया था। फिर भी औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत की गई।
75 देशों के तकरीबन तीन हजार प्रवासी होंगे शामिल
हम आपको बता दे कि दुनिया के 75 देशों के तकरीबन तीन हजार प्रवासी मेहमान वाराणसी में प्रथम बार आयोजित हुए इस NRI Summit 2019 में सम्मलित होंगे। बड़ा लालपुर स्टेडियम में 21 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस NRI Summit 2019 के लिए चित्रावली लाउंज बनाया गया है। जिसमें सभी को काशी के बारे में जानकारी दी जाएगी।
रविवार को डेढ़ सौ प्रवासियों के दल ने देखी गंगा आरती
बता दे कि इससे पूर्व ही रविवार शाम को डेढ़ सौ प्रवासियों का दल दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के लिए पहुंचा। गंगा के बीच आरती सहित लेजर शो का भी आयोजन उनके लिए किया गया था। विभिन्न देशों के भारतीय पहली बार गंगा तट पर साक्षात आरती को देख कर भावविभोर हो गए। उन्होंने आरती के हर पल को कैमरों में कैद किया।
गंगा सेवा निधि की तरफ से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
मलेशिया सहित इंडोनेशिया, मॉरीशस एवं सूरीनाम के प्रतिनिधि भी इस प्रवासी दल में सम्मलित थे। गंगा सेवा निधि की तरफ से सभी का दशाश्वमेध घाट पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं मां गंगा का भारत सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित मलयेशिया के राज्य मंत्री डॉ. सुमुगम रगा स्वामी व सचिव रमेश कुमार ने भी वैदिक रीति से पूजन किया।
21 से 23 जनवरी रिद्धि-सिद्धि के साथ होगी आरती
गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्र के अनुसार नौ ब्राह्मणों द्वारा रिद्धि-सिद्धि के साथ 21 से 23 जनवरी तक आरती की जाएगी। वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में 22 जनवरी को विशेष आयोजन किया गया है। ज्ञात करावा दे कि गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाली गंगा आरती के दौरान नमामि गंगे की तरफ से दशाश्वमेध घाट पर अमेरिका से आए 21 सदस्यों ने हिस्सा लिया। राजेश शुक्ला के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे पंडित किशोरी रमण दूबे बाबू महाराज सहित दिनेश दूबे।