BHU के गेट का ताला तोड़कर गार्डों से मारपीट, भाजपा विधायक और समर्थकों पर आरोप
वाराणसी: शुक्रवार की रात प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों से BHU के सीरगोवर्धनपुर गेट का ताला तोड़ कर जिले के एक भाजपा विधायक और उनके लोगों ने मारपीट की। वहीं एक छात्र ताला तोड़ने वाले लोगों के वाहन की टक्कर से जख्मी हो गया। BHU के सारे गेट बंद कर तुरंत ही जल्दी-जल्दी में तलाशी प्रारम्भ कराई गई।
जख्मी छात्र के साथियों ने मचाया हड़कंप
हम आपको बता दे कि सिंह द्वार पर पहुंच कर इस दौरान जख्मी छात्र के अन्य साथी हड़कंप करने लगे। इस बात की जानकारी मिलते ही लंका पुलिस वहां जा पहुंची एवं मामले को समझाबुझाकर शांत कराया। वहीं BHU प्रशासन के अनुसार लंका थाने पर वाहन को सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चिन्हित करने के बाद तहरीर दी जाएगी।
रात में समर्थकों के साथ पहुंचे थे विधायक
बता दे कि रात के तकरीबन 10:30 बजे सीरगोवर्धनपुर गेट के पास भाजपा के विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। फिर उन्होंने गेट खोलने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्डों से कहा। जिस पर नियम की बात रखते हुए गार्डों ने कहा कि गेट रात 10 बजे के बाद नहीं खुलता है।
विधायक समर्थक ने तोड़ा गेट पर लगा ताला
आरोप है कि इसके बाद वाहन से नीचे उतरकर विधायक समर्थक गेट पर लगा ताला तोड़ कर अंदर जा घुसे। इन सबके बीच गालीगलौज सहित मारपीट भी गार्डों से की गई। जब इस बात की सूचना BHU कंट्रोल रूम को गार्डों द्वारा दी गई तो उन्होंने वाहनों की चेकिंग सभी गेटों को बंद करवाकर शुरू कर दी।
वाहन की टक्कर से जख्मी हुआ छात्र
बताया जाता है कि BHU परिसर से इस दौरान भाजपा विधायक बाहर निकल चुके थे। इन सबके बीच ही इस बात का हल्ला हुआ कि एक छात्र वाहन की टक्कर से बिड़ला हॉस्टल के समीप जख्मी हो गया है जिसको लेकर सिंह द्वार पर उसके साथीयों ने हड़कंप मचा दिया है।
लंका इंस्पेक्टर सूचना मिलते ही पहुंचे मौके पर
इस दौरान सिंहद्वार पर गाजीपुर जिले की एक भाजपा विधायक का काफिला भी जा पंहुचा जिसे देख छात्र हड़कंप करने लगे। लंका इंस्पेक्टर भी इस बीच सूचना मिलते ही वहां जा पहुंचे और छात्रों को जैसे तैसे कर शांत करवाया। वहीं मामले को लेकर लंका इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला पूरी तरह से शांत हो गया है। जब इस मामले की तहरीर BHU प्रशासन की तरफ से आएगी तो सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल कर कार्रवाई की जाएगी।
चीफ प्रॉक्टर के निर्देश पर होगी आगे की कार्रवाई
वहीं इस मामले के सम्बन्ध में चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह से भी बात करने की कोशिश की गई पर बात नहीं हो पाई। जबकि चीफ प्रॉक्टर कंट्रोल ऑफिस से बात करने पर यह बात ज्ञात हुई कि गाड़ी को रोका गया है। इस मामले के संबंध में चीफ प्रॉक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।