तख्ती पर लिखकर दर्द PM Modi से मिलने की गुहार कर रही बूढ़ी मां, कहानी जानकर हो जाएंगे भावुक
वाराणसी: पांडेयपुर की रहेने वाली 70 वर्षीय अमरावती सिर्फ PM Modi और सुषमा जी से मिलने की गुहार लगाए बैठी है। 70 वर्षीय बूढ़ी अमरावती अपने साथ एक तख्ती लेकर घूम रही है जिस पर लिखा है कि मेरी मदद करो, मैं बहुत गरीब हूं… मेरा सहारा… मेरा इकलौता पुत्र महेंद्र वर्मा पिछले 18 माह से नेपाल जेल में बंद है। भीख मांग कर पैसे एकत्रित कर रही हू्ं… कोई मेरी सहायता करो।’
गुजर रहे लोगों से लगा रही गुहार
हम आपको बता दे कि यह बूढ़ी मां हस्तकला संकुल के सामने से गुजरने वाले हर इंसान से सिर्फ यहीं गुहार लगाती रही रही कि मुझे PM Modi और सुषमा जी से मिलवा दो। यह बूढ़ी मां ट्रेड फेसैल्टी सेंटर भी हाथों में तख्ती लेकर सिर्फ इसी उम्मीद से पहुंची कि कोई उन्हें PM Modi से मिला देगा। अमरावती ने बताया कि उनके बेटे को नेपाल में किसी ने पिकप के धक्के से बाइक में टक्कर लगने के बाद जेल में बंद कर रखा है। अमरावती से उसके बेटे को छोड़ने एवज में उससे डेढ़ लाख रुपये मांगे जा रहे है।
रोते हुए बयां किया अपना दर्द
वहीं अमरावती ने रोते हुए अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि भीख मांगकर उसे जितना भी पैसा मिलता है उसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है और साथ ही अपने पुत्र से मिलने भी जाती है। बस इसी आशा से कि उसका पुत्र नेपाल से वापस आ जाएगा। अमरावती ने रोते हुए बताया कि लोगों ने उसे बताया कि PM Modi व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बनारस आये हुए हैं। वो ही उसके पुत्र को छुड़ाने में उसकी सहायता कर सकते है। इन सब बातों के दौरान भी वह बस यहीं कहे जा रही थी कि उसको कोई PM Modi और सुषमा स्वराज से मिलावा दे।