बनारस में Foreign Ministry Officer पर लगा छेड़खानी का आरोप
वाराणसी: बुधवार की रात बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में एक Foreign Ministry Officer पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद एक वालेंटियर ने छेड़खानी का आरोप लगाया। पीड़िता के साथियों ने इस मामले को लेकर हड़कंप किया।
बुधवार को Foreign Ministry Officer ने की छींटाकशी
हम आपको बता दे कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन में दीनदयाल हस्तकला संकुल में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कई वालेंटियर भी लगे हुए थे। वहीं पीड़िता के अनुसार एक Foreign Ministry Officer ने बुधवार की रात को उस पर छींटाकशी की।
पीड़िता के साथियों ने मामले को लेकर मचाया हड़कंप
बता दे कि वहीं इस मामले के समबन्ध में अन्य अधिकारियों का कहना रहा कि पखवारे भर से दोनों साथ में ही काम कर रहे है और दोनों के बीच जान पहचान है। उसने मजाक किया था न की कोई छींटाकशी। जब पीड़िता के साथियों द्वारा इस मामले को लेकर हड़कंप मचाना शुरू कर दिया गया तो इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस वहां जा पहुंची।
शिवपुर थाने में मामले के संबंध में सूचना हुई दर्ज
वहीं एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने इस मामले के संबंध में बताया कि पीड़िता के अन्य साथी उसका नाम पता न बताकर तहरीर दे रहे थे। जब वादी ही नहीं है तो मुकदमा कहां से शुरू किया जाता। इसी कारण से शिवपुर थाने में इस मामले के संबंध में सूचना दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में महिला दरोगा गुरुवार की सुबह यानि की आज पीड़िता का बयान दर्ज करेंगी। आरोपी के खिलाफ मामले में आगे की करवाई बयान के आधार पर की जाएगी।