वाराणसी में BJP Workers ने किया ममता बनर्जी का मेडिकल चेकअप, हुई मेन्टल स्ट्राइक

वाराणसी में BJP Workers ने किया ममता बनर्जी का मेडिकल चेकअप, हुई मेन्टल स्ट्राइक

वाराणसी: आज सुप्रीम कोर्ट ने दो दिनों से सीबीआई एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच छिड़ी रार को खत्म कर दिया। साथ ही पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर व सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने सहयोग देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अवमानना की नोटिस प्रमुख सचिव व डीजीपी को जारी कर दी है। वहीं इस मामले को लेकर समस्त देश में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का BJP Workers विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में BJP Workers ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में ममता बनर्जी का मेन्टल चेकअप किया व मेन्टल स्ट्राइक भी की।

मेंटल स्ट्राइक गिरजाघर चौराहे पर की गई

हम आपको बता दे कि ममता बनर्जी के ऊपर मेंटल स्ट्राइक गीता मंदिर गिरजाघर चौराहे पर BJP Workers द्वारा की गई। यहां पर पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर व हाथों में डाक्टर के स्टेथोस्कोप लेकर BJP Workers ने ममता बनर्जी की दिल की हालत को चेक कर उन्हें पागल घोषित कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को BJP Workers ने मुख्यमंत्री से मुर्खमंत्री घोषित कर दिया।

बंगाल की मुख्यमंत्री का कृत्य हैं निंदनीय

बता दें कि इस मौके पर भाजपा स्वच्छता प्रकल्प के अनूप जायसवाल ने बताया कि सीबीआई के साथ बंगाल की मुख्यमंत्री ने जो कृत्य किया है वह वास्तव में निंदनीय है। कोई भी सही इंसान देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ मारपीट कर उन्हें गिरफ्तार करवाने का कार्य नहीं कर सकता हैं। इसलिए आज हमने ममता बनर्जी का चेकअप मोदी जी से करवाकर उन्हें मुर्खमंत्री घोषित कर दिया है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles