वाराणसी में Mauni Amavasya पर श्रद्धालुओं से शहर में रहा जाम
वाराणसी: धार्मिक नगरी बनारस में Mauni Amavasya पर गंगा स्नान के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। आस्था के सैलाब में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। Mauni Amavasya पर स्नानार्थियों की भीड़ से घाट पट गया था। गंगा स्नान के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए।
वाहनों की लगी लंबी कतार
सुबह होते होते इतनी भीड़ हुई की पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों ने स्नानादि के बाद अन्न सहित वस्त्र, द्रव्य आदि का दान कर पुण्य कमाया। गंगा स्न्नान करके सभी श्रद्धालु खुद को धन्य मान रहे थे। वहीं लोगों के जमघट से दशाश्वमेध घाट की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।
सारी व्यवस्थाएं हुई नाकाम साबित
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से Mauni Amavasya को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन सहित पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी पर ज्यादा भीड़ की वजह से सारी व्यवस्थाएं नाकाम साबित हुई। हम आपको बता दें कि भोर से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही गंगा स्नान के लिए कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज से दशाश्वमेध घाट की ओर प्रारम्भ हो गई थी। श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखकर नो व्हीकल जोन गोदौलिया से मैदागिन के बीच घोषित कर दिया गया था।
एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण
इसके बाद भी सुबह से शुरू होकर शाम तक मलदहिया, सिगरा, अंधरापुल, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, लक्सा, गुरुबाग, नई सड़क, कबीरचौरा, लहुराबारी, रथयात्रा, सिगरा, फातमान और सोनारपुरा तक जाम लगा रहा। बता दे कि सोमवार की रात सीओ ट्रैफिक सहित एसपी ट्रैफिक भी डाफी टोल प्लाजा पर प्रतिदिन लग रहे जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण करने पहुंचे।