बाबा के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, आज भी बंद था Vishwanath Temple Help Desk Center
वाराणसी: अभी हाल ही में सीएम योगी ने Vishwanath Temple Help Desk Center का उद्घाटन काशी विश्वनाथ मंदिर में लिए आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया था। इस Vishwanath Temple Help Desk Center में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रयागराज से सारे श्रद्धालू मौनी अमावस्या पर्व के दूसरे दिन बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा पहुंचे पर Vishwanath Temple Help Desk Center जो की दर्शनार्थियों के लिए खोला गया है। आज के ही दिन बंद रहा। जिस कारण श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा गया।
महापर्व पर हेल्प डेस्क पर रही तालाबंदी
हम आपको बता दे कि सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् की पहल पर इस Vishwanath Temple Help Desk Center का शुभारंभ किया था। श्रद्धालुओं की सुविधाओ को ध्यान में रखकर इस Vishwanath Temple Help Desk Center में काफी सारे कार्नर बनाए गए सिर्फ इतना ही नहीं इसके जरिए कई सारे लोगों को रोजगार भी दिया गया। वहीं आस्था के इस महापर्व पर Vishwanath Temple Help Desk Center में तालाबंदी देखने को मिली।
हेल्प डेस्क पर पहुंचे दर्शनार्थियों को लगा झटका
बताते चले कि Vishwanath Temple Help Desk Center पर पहुंचे गुजरात के दर्शनार्थियों ने बताया कि हमने गुजरात में पढ़ा था कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबा के दर्शन करने आने वालें दर्शनार्थियों की सुवधा को ध्यान में रखकर कई सारे हेल्प डेस्क सेंटर खोले गए है पर यहां आते ही हमे झटका लगा क्योंकि आज के ही दिन Vishwanath Temple Help Desk Center बंद है। वहीं मंदिर के सीईओ विशाल सिंह से जब इस सम्बन्ध में बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ।