PM Office Varanasi में शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन, मांगा अपना हक
वाराणसी: मंगलवार को रवींद्रपुरी स्थित PM Office Varanasi में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षा मित्रों का जमावड़ा लगा। PM Office Varanasi में अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षा मित्रों ने अपनी आवाज उठाई।
मौके पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाने पहुंची
हम आपको बता दे कि कीनाराम समाधि स्थल पर जब शिक्षा मित्रों का जमघट लगा तो मौके पर पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने पहुंच गई। जबकि दोपहर तक शिक्षा मित्राें का यह शांति पूर्ण प्रदर्शन जारी रहा। बता दे कि मंगलवार की सुबह शिक्षा मित्रों की तीन दिवसीय भूख हड़ताल सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हुई। फिलहाल 200 शिक्षामित्र धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं शिक्षामित्रो की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है यह जानकारी प्रदर्शनकारियों की तरफ से दी गई है।
PM Office Varanasi को चुना प्रदर्शन के लिए
वहीं मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की तैनाती है। आचार्य राम चन्द्र शुक्ल चौराहे के पूरब तरफ शिक्षा मित्रों की यह भूख हड़ताल चली। ज्ञात करावा दे कि शिक्षा मित्रों ने बताया कि वह अगले दिन हवन करने के साथ ही तीसरे दिन 11 बजे प्रदर्शन की समाप्ति करेंगे। शिक्षा मित्रों की जो मांगें है उनमें नियमित शिक्षक के रूप में अध्यादेश लेकर समायोजन हो, विशेष टीईटी शिक्षा मित्रों के लिए कराया जाय व टीईटी में भारत के राजपत्र में संशोधन कर छूट दी जाय। साथ ही 12 माह का वेतन समान कार्य समान वेतन के आधार पर बनाया जाए व सेवा नियमावली भी 62 वर्ष की बनाई जाय और उन मुकदमों को भी वापस लिया जाएं जो शिक्षा मित्रों के खिलाफ दर्ज है।