Minister Bhupendra Singh Chudasama का बयान महागठबंधन सिद्धांत का नहीं स्वार्थ का गठबंधन है

Minister Bhupendra Singh Chudasama का बयान महागठबंधन सिद्धांत का नहीं स्वार्थ का गठबंधन है

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में गुजरात की विजय रूपानी सरकार के तीन मंत्रियों ने मत्था टेका। इस दौरान भाजपा सरकार के विरुद्ध हुए महागठबंधन को गुजरात के शिक्षा और राजस्व Minister Bhupendra Singh Chudasama ने सिद्धांत का नहीं स्वार्थ का गठबंधन बताया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में इस बार हम फिर से जीत हासिल करेंगे एवं यह भी कहा कि हमारी एक भी सीट 2014 लोकसभा चुनाव से कम नहीं होगी।

पुराधिपति के किए दर्शन

हम आपको बता दे कि गुजरात में 27 फरवरी से शुरू हो रहे महाशिवरात्रि मेले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने के लिए गुजरात सरकार के तीन मंत्री जिनमें शिक्षा एवं राजस्व Minister Bhupendra Singh Chudasama सहित महिला विकास मंत्री विभावरी बेन दवे और आदिवासी कल्याण मंत्री गणपत भाई वसावा शामिल है उत्तर प्रदेश पहुंचे। यह तीनों मंत्री प्रयागराज कुंभ से होकर वाराणसी में पुराधिपति के दर्शन के लिए पहुंचे।

मंत्रियो ने की जीत की कामना

वहीं गुजरात सरकार के शिक्षा एवं राजस्व Minister Bhupendra Singh Chudasama ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद बात करते हुए बताया कि हमने आज पिछले लोकसभा चुनाव से भी बड़ी जीत की कामना बाबा विश्वनाथ से आने वाले चुनावों में जीत के लिए की है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम मोदी जी एवं अमित भाई शाह के नेतृत्व में बड़ी जीत पाएंगे। 2014 लोकसभा चुनाव से हमारी एक भी सीटें कम नहीं होगी।

मंत्री ने कहा महागठबंधन से नहीं पड़ता प्रभाव

बता दे कि Minister Bhupendra Singh Chudasama ने भाजपा को हराने के लिए बनाएं जा रहें महागठबंधन के सवाल पर कहा कि यह सिद्धांतों का नहीं स्वार्थ का गठबंधन है। इससे किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा एक भी सीट हमारी कम नहीं हो रही है। वहीं राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर बोलना ठीक नहीं होगा यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles