विमान यात्री को लेने Lal Bahadur Shastri International Airport पहुंचे ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

विमान यात्री को लेने Lal Bahadur Shastri International Airport पहुंचे ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

वाराणसी: मंगलवार को वाराणसी के Lal Bahadur Shastri International Airport पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ड्राइवर विमान यात्री को लेने Lal Bahadur Shastri International Airport पंहुचा और अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। वहीं उस ड्राइवर की मृत्यु इलाज के अभाव में हो गई। एयरपोर्ट पर आज़मगढ़ के क्रिश्चन हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक सिंह के पुत्र अपनी डाक्टर बहन को लेने ड्राइवर जयप्रकाश संग पंहुचे थे। वहीं ड्राइवर का इलाज Lal Bahadur Shastri International Airport में बनी मेडिकल इमरजेंसी में डाक्टर की कमी और उपकरणों के अभाव में वहां पहुंची डाक्टर गरिमा सिंह भी नहीं कर सकी एवं ड्राइवर की मौत हो गई।

सीआइएसएफ के जवानों को दी लोगों ने जानकारी

हम आपको बता दे कि वहीं क्रिश्चन हास्पिटल के डाक्टर अशोक के पुत्र शौर्य ने इस सम्बन्ध में बताया कि वह आजमगढ़ से अपनी डाक्टर बहन गरिमा सिंह को लेने के लिए ड्राइवर जयप्रकाश गौड़ (52 वर्ष) के साथ पंहुचा था। इसी बीच ड्राइवर जयप्रकाश गौड़ जो की बाथरूम में गया हुआ था गिरकर तड़पने लगा। वहां उपस्थित सभी लोगों ने इसकी जानकारी फौरन सीआइएसएफ के जवानों की दी।

दवाओं और मेडिकल इंस्ट्रूमेंट के आभाव में हुई मौत

फिर टर्मिनल बिल्डिंग में स्थित मेडिकल इमरजेंसी रूम में तुरन्त ही सीआइएसएफ के जवान उसे वहां से उठाकर ले गए। फिर वहां डॉक्टरों की अनुपस्थित में उसे तड़पने के लिए छोड़ दिया गया सिर्फ इतना ही नहीं उसे लेने के लिए सही समय पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुँच पाई जिससे उसकी वहीं मृत्यु हो गई। वहीं शौर्य ने बताया कि उस समय तक उसकी डाक्टर बहन गरिमा सिंह भी पहुंच गई थी। उस समय तक जयप्रकाश जीवित था पर उपयोगी दवाओं और कोई मेडिकल इंस्ट्रूमेंट न होने के कारण उसे बचा न सकी।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles