Varanasi Crime Branch ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, पांच तस्‍कर गिरफ्तार

Varanasi Crime Branch ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, पांच तस्‍कर गिरफ्तार

वाराणसी: बुधवार को शराब तस्करी के गिरोह को पकड़ने में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्रनाथ प्रसाद की टीम द्वारा सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए गिरोह के कब्जे से 94 पेटी (1128 बोतल) अवैध अंग्रजी शराब (व्हिस्की) सहित एक टाटा जेस्ट कार और शराब ढोने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले तीन आटो भी बरामद किए गए है।

इनामिया अपराधियों की हो रही गिरफ्तारी

हम आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक वांछित और इनामिया अपराधियों को Varanasi Crime Branch की टीम गिरफ्तार करने में लगी हुई थी। इसी दौरान मरीमाई तिराहे पर Varanasi Crime Branch प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में मौजूद रहे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पंचवटी मंन्दिर के निकट कुछ लोग किसी को देने के लिए अवैध अंग्रेजी शराब आटो व कार से ले आ रहे है।

सूचना पर टीम ने किया भरोसा

इस सूचना के मिलते ही सूचना पर भरोसा करते हुए Varanasi Crime Branch टीम पंचवटी मन्दिर के पास अभी पहुँची ही थी की तभी तीन ऑटो सहित एक कार सामने से आते हुए नजर आए। इनको बलपूर्वक पकड़ लिया गया। जब चारो वाहनों की तलाशी की गई तो उसमे से 94 पेटी (1128 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब (व्हिस्की), बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्‍तों में ये रहे शमिल

वहीं मौके से गिरफ्तार किए गए अभियुक्‍तों में शमिल रहें निवासी वारी गढ़ही थाना रामनगर वाराणसी से सम्मू खाँ पुत्र अब्दुल मजीद खाँ सहित निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर से जावेद खाँ पुत्र स्व अब्दुल कयूम, निवासी वारी गढ़ही थाना रामनगर वाराणसी छोटू खान पुत्र मुन्ना खान और निवासी वारी गढ़ही थाना रामनगर वाराणसी से आरिफ खान पुत्र इकबाल खान।

तीन अदद आटो भी हुए बरामद

हम आपको बता दे कि इनके पास से 94 पेटी (1128 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब (व्हिस्की) सहित एक मोबाईल फोन, एक अदद टाटा जेस्ट कार और तीन अदद आटो पुलिस द्वारा बरामद किए गए है।

पुलिस टीम में सब इंस्‍पेक्‍टर रहें शामिल

बता दे कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्‍पेक्‍टर विक्रम सिंह समेत सब इंस्‍पेक्‍टर प्रदीप कुमार यादव, हेड कांस्‍टेबल राम भवन यादव, हेड कांस्‍टेबल पुनदेव सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रान्च, हेड कांस्‍टेबल सुमन्त सिंह, हेड कांस्‍टेबल सुरेन्द्र मौर्य, हेड कांस्‍टेबल रमेश तिवारी, हेड कांस्‍टेबल घनश्याम वर्मा, कांस्‍टेबल रामबाबू, कांस्‍टेबल कुलदीप सिंह, कांस्‍टेबल चन्द्रसेन सिंह व कांस्‍टेबल चालक सुनिल कुमार राय क्राइम ब्रान्च वाराणसी सम्मलित रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles