Varanasi में चिरईगांव रोड से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
Varanasi. बुधवार को चौबेपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब के विरुद्ध वाराणसी पुलिस द्वारा चलायें जा रहे अभियान के तहत यह शराब पकड़ी गई है। इस मामले के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा दो लोगों को
हम आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव जो कि थानाध्यक्ष चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुलिस टीम से है वह क्षेत्र में चौकी प्रभारी चिरईगांव पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ खड़े दो व्यक्तियों को दोपहर के लगभग 1 बजकर 20 मिनट पर चिरईगांव रोड पर पकड़ लिया। जब इनकी तलाशी की गई तब इनके पास से 304 बोतल अवैध देशी शराब की शराब से भरी प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई। वहीं इस घटना को लेकर थाना चौबेपुर में मुकदमा अपराध संख्या 32/2019 धारा 60 एक्साइज़ एक्ट का अभीयोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ब्लू लाइम अवैध देशी शराब 258 बोतल हुई बरामद
बता दे कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जो दो लोग सम्मलित है उनमें निवासी चिरईगांव, थाना चौबेपुर, Varanasi से शिवजी गोड़ पुत्र स्वर्गीय सहदेव, उम्र तकरीबन 55 साल और चुन्नी लाल पुत्र स्वर्गीय पाचू गोड़, उम्र करीब 58 साल, निवासी चिरईगांव, थाना चौबेपुर Varanasi है। इनके पास से ब्लू लाइम अवैध देशी शराब 258 बोतल सहित विंडिज लाइम अवैध देशी शराब 46 बोतल बरामद हुई है।
पुलिस टीम में शामिल रहे सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव
ज्ञात करावा दे कि वह पुलिस टीम जिनके द्वारा इन्हें गिरफ्तार किया गया है उसमें शामिल रहें हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरिपाल, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण यादव प्रभारी चौकी चिरईगांव और हेड कांस्टेबल राकेश सिंह थाना-चौबेपुर।