Ramnagar थानाप्रभारी को हटाने के लिए लामबंद हुए पार्षद, नहीं उठने दिया कूड़ा
वाराणसी: गुरुवार की सुबह Ramnagar थाना प्रभारी को नही हटाये जाने पर Ramnagar पालिका परिषद के सभासदों ने तीन घंटे के लिए नगर की सफाई की व्यवस्था को ठप कर दिया था। वहीं नगर पालिका परिसर में ही सफाई कर्मियों को रोक दिया गया था सिर्फ इतना ही नहीं वह धरने पर ट्रैक्टरो और ठेलो को रोक कर बैठ गए।
सभासद सुबह ही पहुँचे पालिका
हम आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद् के समस्त पार्षद विगत कई दिनों से Ramnagar थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए लामबंद हैं। वहीं पालिका के सभासद गुरूवार को सुबह सुबह ही पालिका पहुँच गए एवं सफाई कर्मियों को उन्होंने मुख्य द्वार पर ही रोक दिया एवं खुद धरने पर बैठ गए।
धरने पर बैठने की खबर सुनते ही पहुँची पालिकाध्यक्ष
वहीं सभासदों का कहना था कि जब तक रामनगर थाना प्रभारी नहीं हटाये जाएंगे तब तक सफाई नहीं होगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा सभासदों के धरने पर बैठने की खबर सुनते ही पहुँची एवं वहां पहुंचने के पश्चात उन्होंने धरने को सभासदों को समझाकर समाप्त करवाया। उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों तक उनकी मांगों को पहुंचा दिया गया है।
सभासदों ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपे
बताते चले कि पालिकाध्यक्ष को सभासदों ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप दिए। जिसके बाद अपने गंतव्य को सफाई कर्मी रवाना हुए। वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों में मनोज मौर्य सहित लल्लन सोनकर, अशरफ राईन, दिलीप जायसवाल, रितेश पाल, अजय सेठ गनेशु, रामा यादव, संतोष शर्मा, मणिशंकर शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता और हरिशंकर सिंह रहें।