दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM Yogi आदित्यनाथ

दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे CM Yogi आदित्यनाथ

वाराणसी: CM Yogi आज 19 फरवरी के पीएम मोदी के संभावित दौरे के मद्देनज़र अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणसी पहुँच रहे हैं। वहीं CM Yogi अपने दो दिवसीय दौरे पर आला अधिकारियों के साथ संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शहर में होने वाले आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सहित विश्वनाथ कारीडोर का कार्य भी देखेंगे। वहीं बीएचयू आईआईटी के शताब्दी समारोह के उद्घाटन के अवसर पर CM Yogi अपने दौरे के दूसरे दिन बतौर मुख्य अथिति शिरकत करेंगे।

योजनाओं की तैयारी की करेंगे समीक्षा

हम आपको बता दे कि 19 फरवरी को रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर पीएम मोदी वाराणसी आ सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई सारी योजनाओं के शिलान्यास सहित लोकार्पण की तैयारी इस दौरान उनके द्वारा किए जाने की चल रही है। शुक्रवार को CM Yogi अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर इन सभी योजनाओं की तैयारी और रविदास जयंती के आयोजन की तैयारी की समीक्षा के लिए आ रहे हैं।

सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक

अपने दौर के पहले दिन CM Yogi रविदास जयंती समारोह की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों संग करेंगे। वहीं विश्वनाथ कारीडोर परियोजना का स्थलीय निरिक्षण इन सबके बाद करेंगे वहीं पीएम मोदी जिन आगामी दौरे पर शहर में चल रही विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सकते हैं उनका भी स्थलीय निरिक्षण CM Yogi करेंगे।

आईआईटी समारोह में होंगे शामिल

बता दे कि बीएचयू आईआईटी में 9 फरवरी 2019 से शुरू होकर 27 फरवरी 2020 तक चलने वाले शताब्दी वर्ष के उद्घाटन समारोह में CM Yogi अपने दौरे के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित होंगे। इन सबके बाद झांसी के लिए सीएम योगी रवाना हो जाएंगे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles