फातमान के पास धंसी सड़क, SP Traffic Varanasi ने जारी किया डाइवर्जन
वाराणसी: बनारस की सड़के जब देखों तब चाहे कितनी ही बनाई क्यों न गई हो यह वापस अपनी पुरानी दशा में आ ही जाती है। जिस वजह से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चों बूड़ो और महिलाओं के लिए तो यह समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि वह इन सड़को पर चलने तक से डरने लगते है पर मजबूरी और जरूरी काम होने की दशा में वह जैसे तैसे इन सड़को पर चल अपना जीवन निर्वाह कर रहे है।
जनता से की सहयोग अपील
हम आपको बता दे कि बनारस में हुई मात्र कुछ देर की बारिश के कारण साजन तिराहे और मलदहिया चौराहे के बीच की सड़क धस गई। फिर क्या होना था इस सड़क के धस जाने की वजह से जाम की स्थिति व्याप्त हो गई। वहीं SP Traffic Varanasi सुरेश चंद्र रावत ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए इस सूचना के मिलते ही स्थिति को समझकर रुट डायवर्जन निम्न मार्ग पर घोषित करने के साथ ही जनता से सहयोग की अपील भी की है।
मार्ग हो गया है बहुत सकरा
बता दे कि SP Traffic Varanasi कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सड़क धंस जाने की वजह से मलदहिया से साजन तिराहा के बीच फातमान के पास बहुत गहरा गड्ढा हो गया है। इस वजह से जहां एक तरफ यातायात बाधित हो गया वहीं मार्ग इतना सकरा हो गया है कि सिर्फ एक तरफ के ही वहान जा पा रहे हैं। इस वजह से ही जो वाहन मलदहिया से साजन तिराहा की तरफ जा रहे थे उन्हें इंग्लिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं अब इंग्लिशिया लाइन होते हुए विद्यापीठ के सामने से होकर साजन तिराहा से होते हुए वहां अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। इस व्यवस्था के लिए ही जनसामान्य से SP Traffic Varanasi ने सहयोग माँगा है।