पीएम मोदी के आने से पहले पहुंचे CM Yogi, रात में जानी विकास की हकीकत, 19 को आएंगे पीएम

पीएम मोदी के आने से पहले पहुंचे CM Yogi, रात में जानी विकास की हकीकत, 19 को आएंगे पीएम

वाराणसी: शुक्रवार शाम को CM Yogi दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। CM Yogi 19 फरवरी को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम और शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रात के 9:30 बजे छत्ता द्वार पहुंचे। CM Yogi ने छत्ता द्वार पहुंचते ही वहां के लोगों का अभिवाद स्वीकार करते हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सीधे उनके दरबार जा पहुंचे। गर्भ गृह में तकरीबन 15 मिनट सीएम योगी ने दर्शन-पूजन किया। इसके बाद कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए वह पैदल ही निकल गए। लाहौरी टोला स्थित टूटे गणेश तक CM Yogi ने ध्वस्तीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इन सबके बीच बीच में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल CM Yogi को कोरीडोर के कार्यों की जानकारी देते रहे।

बच्चों से ली उनकी शिक्षा की जानकारी

बताते चले कि जब बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर CM Yogi लौट रहें थे कि तभी उन्हें मार्ग में दो छोटे बच्चे दिख गए जो कि भाई-बहन थे। तो CM Yogi ने उनको प्यार पुचकराते हुए हुई अपने निकट बुलाया और पूछा कि रात में अकेले कहा जा रहे हो। तो बच्चों ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उनका घर बगल में ही है। इस दौरान CM Yogi ने उन बच्चो से उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली एवं प्यार से बच्चों का सर सहलाया।

निरीक्षण के बाद हुए मीडिया से रूबरू

हम आपको बता दे कि मैदागिन होते हुए CM Yogi का काफिला सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क स्थित सिटी कमांड सेंटर पंहुचा। फिर CM Yogi यहां का निरीक्षण करने के बाद नवनिर्मित बीएचयू के महामना पहुंचे और यहां का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि छोटे- छोटे उपचार के लिए भी कैंसर के मरीजों को बड़े महानगरों में जाना पड़ता है पर अब बनारस में ही उन्हें इस बीमारी से संबंधित सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलगी। 19 फरवरी को पीएम मोदी इस नवनिर्मित अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उनके साथ इस दौरान यहां उपस्थित रहेंगे राजयमंत्री अनिल राजभर सहित डीएम सुरेंद्र सिंह, आईजी विजय सिंह मीना और कमिश्रनर दीपक अग्रवाल व अन्य।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles