Rohaniya Police ने जनरल स्टोर में छापा मारकर बरामद किया 20 लाख का विस्फोटक, एक गिरफ्तार

Rohaniya Police ने जनरल स्टोर में छापा मारकर बरामद किया 20 लाख का विस्फोटक, एक गिरफ्तार

वाराणसी: वाराणसी पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार को Rohaniya Police ने इसी क्रम में राजातालाब स्थित जनरल स्टोर में मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारकर 11 कुंतल विस्फोटक बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस विस्फोटक की कीमत Rohaniya Police के मुताबिक तकरीबन 20 लाख रूपए आंकी गयी है।

विस्फोटक के समबन्ध में मांगा गया अधिकार पत्र

हम आपको बता दें कि घटनास्थल से गिरफ्तार अभियुक्त मुन्नालाल सोनकर ग्राम कचनार थाना रोहनिया का निवासी है। वहीं अभियुक्त से जब Rohaniya Police द्वारा इस विस्फोटक के समबन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो इन विस्फोटकों को लेकर उसके पास कोई भी कागजात नहीं था।

पुलिस द्वारा केस दर्ज कर की जा रही है आगे की करवाई

ज्ञात करावा दें कि जिसके बाद विस्फोटक को लेकर जुर्म धारा 3/5 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मुक़दमा अपराध संख्या 154/19 धारा 3/5 के तहत Rohaniya Police द्वारा केस दर्ज करके आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे एसएचओ

बताते चलें कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रही एसएसआई महमूद आलम अंसारी सहित एसएचओ पीआर त्रिपाठी, एसआई संदीप कुमार पाण्डेय, एसआई श्रीकान्त पाण्डेय चौकी प्रभारी राजातालाब, एसआई प्रकाश सिंह चौहान, कॉन्स्टेबल अविनाश राणा व कॉन्स्टेबल प्रफुल्ल पाण्डेय।

लोकसभा चुनाव के तहत बढ़ेगी पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के तहत बहुत नियम व कानूनों का जहां पालन हो रहा वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारिया और भी बढ़ जाएंगी। जिससे किसी भी तरह की अराजकता शहर में न फैल पाए और लोकसभा चुनाव सही तरीके से संपन्न हो सके।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles