BHU Chief Proctor फिर विवादों में, दिव्यांग छात्र ने मार पीट और आंख फोड़ने की धमकी की दी तहरीर
वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में रहा है। BHU Chief Proctor रोयाना सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। लंका थाने में उनके खिलाफ बिड़ला होस्टल में रहने वाले एक दिव्यांग छात्र ने तहरीर दी है।
बीएचयू का छात्र है तहरीर देने वाला
हम आपको बता दें कि तहरीर देने वाला दिव्यांग बीएचयू में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। लंका थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक BHU Chief Proctor रोयाना सिंह 12 मार्च को हुए बवाल के बाद रात में अचनाक बिड़ला हॉस्टल में तलाशी लेने के लिए एक दर्जन से अधिक सिक्योरिटी वालों के साथ जा पहुंची। उन्होंने तलाशी लेने के लिए गार्ड्स से सभी छात्रों के कमरों को जबरदस्ती खुलवाकर तलाशी लेने का निर्देश दिया।
चीफ प्रॉक्टर ने किया अपशब्दों का उपयोग
वहीं छात्र के अनुसार उस वक़्त छात्र अपनी किताब लिए बरामदे में पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि दिव्यांग छात्र पर जैसे ही BHU Chief Proctor रोयना सिंह की नजर पड़ी उन्होंने अपशब्दों का उपयोग करते हुए गार्ड्स से कहा कि इसे पकड़ो ये बाहरी छात्र है।
छात्र पर टूट दर्जनो सिक्योरिटी गार्ड्स
छात्र के अनुसार BHU Chief Proctor के इतना कहने के साथ ही दर्जनो सिक्योरिटी गार्ड्स छात्र पर टूट पड़े एवं छात्र को पीटने के साथ ही उसकी आंख को फोड़ने की धमकी भी उसे दे डाली। सिर्फ इतना ही नहीं छात्र का आई कार्ड भी इन लोगों द्वारा चीन लिया गया।
छात्र को दी गई कैंपस से ससपेंड करने की धमकी
बता दे कि छात्र का आरोप है कि BHU Chief Proctor रोयाना सिंह ने विरोध करने पर छात्र को कैंपस से ससपेंड करने की धमकी भी दे डाली है। लंका थाने में पीड़ित छात्र ने पुलिस से BHU Chief Proctor सहित एक दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। लंका पुलिस का इस मामले के समबन्ध में कहना है उनको तहरीर मिल गई है और वह मामले की जांच कर रहे हैं।