शराब तस्करों के खिलाफ Varanasi Police का एक्शन जारी, फिर पकड़ी गयी 40 लाख की 4752 लीटर दारू
वाराणसी: चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी के निर्देशानुसार अवैध बिक्री और सप्लाई पर नकेल कसने के लिए Varanasi Police निरंतर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगा रही है। Varanasi Police ने लगातार तीसरे दिन 40 लाख की अवैध शराब बरामद की है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पकड़ी गई ट्रक में 550 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है जिसकी कुल कीमत 40 लाख रूपये आंकी गयी है।
चेकिंग के दौरान मिली लाखों की शराब
वहीं सीओ बड़ागांव ने इस मामले के समबन्ध में बात करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव सहित होली त्योहार को ध्यान में रखकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग और अवैध शराब के अभियान के क्रम में शुक्रवार की रात में मिर्जामुराद पुलिस द्वारा विहड़ा बार्डर के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक से लाखों की अवैध शराब मुखवीर की सूचना पर बरामद की गई है।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर ट्रक रोककर की गई चेकिंग
बता दें कि Varanasi Police ने ट्रक संख्या UK 08 CA 9681 को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर रोककर चेक किया तो पाया कि गाड़ी के केबिन के अन्दर सीट के नीचे एक फर्जी नम्बर प्लेट है जिसमें दोनो तरफ क्रमशः UP 78 AG 7310 व UP 80 Z 1717 लिखा है।
अधार कार्ड कि छाया प्रति भी चेकिंग में मिली
वहीं इसके अतिरिक्त 550 पेटी (26400 शीशी यानि कुल 4752 लीटर) अवैध शराब जिस पर CRAZY ROMEO FOR SALE IN ARUNACHALPRADESH ONLY लिखा हुआ पाया गया। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपया) और इसके साथ ही 01 रजिस्ट्रेशन फार्म नं0 23 रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र भी मिला। जिसपर UK 08 CA 9681 नंबर वाहन स्वामी खुशनुद पुत्र मसरूर, मोहल्ला चौथाई, सलेमपुर महदूद, हरिद्वार उत्तराखण्ड का लिखा हुआ पाया गया है। इन सबके साथ ही नम्बर 361947440028 लिखी हुई एक अधार कार्ड कि छाया प्रति मिली है।
अन्धेरे का फायदा उठाकर भागे दो व्यक्ति
सीओ ने बताया कि अन्धेरे का फायदा उठाकर ट्रक में बैठे दो व्यक्ति खड़ी गाड़ियो की ओट का सहारा लेकर भाग निकले। घटना के सम्बन्ध में धारा 419/420/467/468 आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में इन पुलिस कर्मियों ने निभाई मुख्य भूमिका
अवैध शराब को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह सहित उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार, उपनिरीक्षक टुन्नू सिंह और रिजर्व कांस्टेबल सूरज कन्नौजिया ने मुख्य भूमिका निभाई।