Varanasi Airport पर 500 ग्राम सोने के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 500 ग्राम सोने के साथ एयरलाइंस की सुरक्षा जांच में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किया गया यात्री वाराणसी से दिल्ली की यात्रा पर था। पकड़े गए यात्री को सीआइएसएफ ने फिलहाल पूछताछ करके कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। अधिकारी उसे लेकर वाराणसी आ गए हैं।
Varanasi Airport पर तालाशी में मिली सोने की बार
वहीं शनिवार की शाम इंडिगो के विमान 6E 991 से यात्री संजीव कुमार मिश्रा जो कि वाराणसी से दिल्ली यात्रा करने जा रहा था, उसकी संदिग्ध हरकतों की वजह से उसे हिरासत में लेकर उसकी तालाशी ली गई जहां चार सोने की बार उसके हैण्ड बैग से तलाशी के दौरान मिले है। जिनका कुल वज़न 500 ग्राम है। वहीं इन सोने के टुकड़ों को यात्री सुरक्षा जांच में बचाने में तो सफल रहा पर वह एयरलाइंस कर्मचारियों द्वारा होने वाली सुरक्षा जांच में पकड़ लिया गया।
Varanasi Airport पर घबराए व्यक्ति ने रेस्ट रूम जाने की कहीं बात
जब इस मामले को लेकर संजीव मिश्रा से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा यह बताया गया कि उसने सोने के टुकड़े अपने प्राइवेट पार्ट में ब्लैक कार्बन व टेप से लपेटकर रखे हुए थे फिर जब सुरक्षा जांच हो गई तो उसने टायलेट में जाकर उसे खोलकर अपने बैग में रख लिया और वह वहां से आगे बढ़ा तो उसने देखा कि एयरलाइंस के कर्मचारी बोर्डिंग गेट पर सुरक्षा जांच कर रहे हैं, जिसको देखकर वह बिल्कुल घबरा गया एवं वह रेस्ट रूम जाने के लिए एयरलाइंस कर्मियों से बात करने लगा।
Varanasi Airport पर सीआईएसएफ द्वारा ली गई सघन तालाशी
वहीं एयरलाइंस कर्मियों सहित सीआईएसएफ ने भी उसकी बात मान ली परन्तु पकड़े जाने के भयवश वह असामान्य व्यहवहार करने लगा, जिस कारण से उसके बैग की सघन तालाशी सीआईएसएफ द्वारा ली गई। तालाशी में उसके बैग से चार सोने के टुकड़े पाए गए। फिलहाल कस्टम अधिकारियों के हवाले उसको कर दिया गया है। उसे लेकर कस्टम अधिकारी वाराणसी आ गए हैं जहां सोने की कीमत का आंकलन किया जाएगा।