NDRF ने कड़ी मशक्क़त के बाद मासूम को निकाला

NDRF ने कड़ी मशक्क़त के बाद मासूम को निकाला

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हूकुलगंज में बडहरवा घाट स्थित दलदल में एक मासूम गिर गया। काफ़ी मशक्क़त के बाद पुलिस बल और NDRF की टीम ने बॉडी बाहर निकाली

घटना शाम की बताई जा रही है जब हुकुलगंज निवासी रविन्द्र कुमार का पुत्र गर्व खेलते हुए बाहर की ओर भागा पर जमीन और दलदल में अंतर ना समझ पाने में बच्चा बडहरवा घाट स्थित दलदल में गिर गया।

घटना की सूचना तुरन्त ही पुलिस को दी गयी। जिसने तुरन्त एनडीआरएफ़ टीम को मौके पर बुला कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

क़रीब एक डेढ़ घण्टे के भीतर जेसीबी से ख़ुदाई करा के दलदल किनारे किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=2l0VvpknVuU

काफ़ी मशक्कत के बाद बच्चे को निकालने में सफलता मिली और उसे हॉस्पिटल भेज दिया गया।मौके पे मौजूद स्थानीय लोगो ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से कमज़ोर था।

घटनास्थल पर पहुंचे सीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस और NDRF की टीम ने बॉडी को निकाल कर हॉस्पिटल भेजवा दिया हैं।

उन्होंने बताया कि पहले यहां स्लॉटर हाउस हुआ करता था, जिसे सरकार ने बन्द करवा दिया। उसी का यहां पर दलदल बताया जा रहा हैं बाकी उसमे अभी जांच करवाई जाएगी।

इससे कुछ दिन पहले भी एक लाश दलदल से बरामद हुई थी। स्थानीयों के मुताबिक पहले भी प्रशासन को इस विषय से अवगत करवाया गया पर प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाये गए।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।

Adhyan Chaurasiya

Related articles