Air Pollution में Varanasi नम्बर 1
देशभर में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है। जहां एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इससे अछूता नहीं रह गया है। वाराणसी देश का सबसे प्रदूषित शहर हो गया है।
मंगलवार को वाराणसी का AQI 276 रहा तो वही बुधवार के दिन भी AQI लेवल हाई रहा। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार वाराणसी के इंडेक्स लेवल बेहद ही खतरनाक है जो चिंता का विषय है। हालांकि हवा की सेहत बिगड़ने के पीछे मौसम में आए बदलाव को भी कारण माना जा रहा है।
यूपी प्रदूषण बोर्ड के असिस्टेंट वैज्ञानिक डॉ टी.एन. सिंह ने वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इसके पीछे का कारण मौसम और खराब सड़को के साथ शहर में चल रहे निर्माण कार्यो को बताया है।
वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण के लेवल को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने वाराणसी के जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा है कि यदि ऐसा ही रहा तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में भारत मे प्रदूषण के पहले स्थान पर वाराणसी के नाम आने पर लोगो ने भी इसे गंभीर बताया है।
प्रदूषण को लेकर आम लोगों का भी मानना है कि इसको नियंत्रित करने के लिए सामान्य जन को भी जागरूक होने की जरूरत है। हालांकि इस समय मौसम का रुख भी सही नहीं चल रहा है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं