त्योहार के मद्देनज़र नगर निगम की कार्यवाही
वाराणसी। दीपावली दस्तक देने को है और लोग त्योहार की तैयारियों में जुट चुके हैं। बाज़ारों में भी दिवाली को लेकर भीड़ साफ देखने को मिल रही है। जिसके मद्देनज़र वाराणसी प्रशासन ने भी कमर कसते हुए। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया गया।
बनारस में लगने वाले जाम से त्योहार के समय शहर को मुक्त रखने के लिए। आज नगर निगम द्वारा ठेला पटरी पर लगे अवैध दुकानों को पटरियों पर से खाली कराया गया। वहीं दुकानदारों का नगर निगम अधिकारियों ने चालान भी काटा।
इस दौरान कुछ दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गए, इस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए, पटरियों पर लगे दुकानों को नगर निगम टीम अपने साथ प्रवर्तन बल नगर निगम टीम की गाड़ी पर लाद कर ले गयी। नगर निगम के अनुसार यदि पटरी पर कब्जा नही होगा तो ही बनारस जाम मुक्त होगा।
नगर निगम के राजस्व अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया की इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य अतिक्रमण मुक्त कराना और यातायात की परेशानियो से शहर को छुटकारा दिलाना हैं। यह कार्यक्रम सिगरा चौराहे से चंदुआ सत्ती, इंग्लिशिया लाइन, कैंट होते हुए मरीमाई तक चलाया जाना है। उन्होंने कहा की इससे त्योहार के मौके पर भीड़ भाड़ और जाम की स्तिथि से निज़ात मिलेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।