भीड़ ने किया पुलिस अधिकारीयों पर पथराव

भीड़ ने किया पुलिस अधिकारीयों पर पथराव

वाराणसी। शहर में लगातार अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन फायरिंग, लूट, छिनैती जैसी घटनाएं सामने आ रही है। बैखोफ बदमाश आये दिन किसी न किसी व्यापारी को अपना निशाना बना रहे हैं। और लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था इनपर अंकुश लगाने में नाक़ाम नज़र आरही हैं।

ऐसी ही घटना फिर सारनाथ थाना क्षेत्र के भसौढी गांव की हैं जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या करदी। गांव में हत्या से सनसनी फ़ैल गयी जब एक पच्चीस वर्षीय युवक को कुछ बदमाश गोली मार के मौके से फ़रार होगये। बताते चलें कि आर्मी की तैयारी कर रहा कमलेश यादव देर शाम अपने गाँव की ओर दौड़ लगा रहा था। 

तभी तीन बदमाश सर्राफा व्यवसाई से लूट की कोशिश करने लगे। ये देखकर कमलेश यादव जब बदमाशो का विरोध करने पहुंचा तो बदमाशों ने कमलेश यादव को गोली मार दी। गोली कमलेश यादव के सीने में लगी और वह तुरंत ही जमीन पर गिर गया। 

बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई रविंद्र सेठ को चाकू घोंप कर घायल कर दिया और उनसे नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण लुट कर फरार हो गए। 

ग्रामीणों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलने के बाद सीओ कैंट अनिल कुमार पुलिस बल सहित घटना स्थल पहुंच कार्यवाही शुरू करदी। पुलिस के मुताबिक  बदमाशो की छानबीन शुरु कर दी गयी है।

परंतु परिजनों और ग्रामीणों ने कमलेश की मृत्यु से आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया। थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर एसएसपी भी पहुँच गए। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिससे एसएसपी आनंद कुलकर्णी घायल हो गए। 

मौके पर कई थाने की फोर्स के साथ आईजी जोन व एडीजी जोन भी पहुँच गए। और फिर किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।

Adhyan Chaurasiya

Related articles