बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रन फॉर यूनिटी का किया आगाज 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रन फॉर यूनिटी का किया आगाज 

वाराणसी। लौह पुरुष की 144वीं जयंती पर पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया है। वाराणसी में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हिस्सा लिया। 

स्वतंत्र देव सिंह ने वाराणसी के मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मलदहिया से तेलियाबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक भवन तक दौड़ लगायी। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री बनते तो देश की दशा और दिशा ही कुछ और होती और अब प्रधानमंत्री लौह पुरुष के सपनों को साकार करने का काम कर रहे है।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles