वाराणसी में स्मॉग का असर, लोग बांट रहे है मास्क 

वाराणसी में स्मॉग का असर, लोग बांट रहे है मास्क 

वाराणसी। देशभर में जिस प्रकार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है उसके कारण लोगों को सांस लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है और गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से होने वाले प्रदूषण के कारण ऑड-इवेन लागू कर दिया गया है।

प्रदूषण से सिर्फ दिल्ली ही नहीं प्रभावित है बल्कि आज प्रदूषण ने वाराणसी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI ) का स्तर लगभग 270 के करीब हो गया है जिससे लोगों के स्वास्थ्य को काफी हानि पहुंच रही है। प्रदूषण के मद्देनजर आज वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में मास्क वितरण किया गया जिससे प्रदूषण से कम से कम नुकसान हो।

इस संबंध में मांस वितरण करने वाले संदीप मिश्रा ने बताया कि यह प्रदूषण अब जानलेवा स्तर तक पहुंच गया है और दिल्ली से वाराणसी तक इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। सिर्फ वाराणसी में यह प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है जिसके कारण लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण से होने वाले नुकसान के मद्देनजर आज हम लोग मास्क बांटकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि सड़कों पर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और अपने स्वास्थ्य की रक्षा स्वयं करें।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles