जिलाधिकारी से मिले छात्र, छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए दिया ज्ञापन 

जिलाधिकारी से मिले छात्र, छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए दिया ज्ञापन 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव को लेकर लगातार विवादों में बना हुआ है जिसपर प्रभावी कार्यवायी करते हुए पूर्व जिलाधिकारी ने छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर काशी विद्यापीठ के छात्रों ने वाराणसी के नये जिलाधिकारी से गुहार लगायी है। 

छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की बहाली हो ताकि आने वाली परीक्षा पर इसका कोई असर न पड़े। 

छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर जिलाधिकारी ने ज्ञापन ले लिया और चुनाव बहाली को लेकर विचार करने की बात कही। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles