वाराणसी के सदर तहसील पर सरकार के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन 

वाराणसी के सदर तहसील पर सरकार के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन 

वाराणसी। आज वाराणसी के गिलट बाजार में स्थित सदर तहसील पर सरकारों के खिलाफ दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। आमजन की बुनियादी समस्या व किसानों को आये दिन हो रही विभिन्न परेशानी को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिटी पार्टी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। 

धरना प्रदर्शन के एक दिन पहले जुटे धरना स्थल पर जुटे माकपा नेताओं ने अपनी कई सूत्री मांगों लो लेकर सरकार पर विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। 

पार्टी के के जिला सचिव नंदलाल पटेल ने कहा कि किसानों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। सरकार के गलत नीतियों के कारण आवारा पशु लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है और मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को अभी तक पैसे नही मिले है और ना ही मनरेगा में काम ही दिया जा रहा है। 

किसानों ने दो दिवसीय धरने के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि यह धरना  प्रदेश स्तरीय है और सदर के सभी तहसीलों पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर पार्टी की महिला कार्यकर्ता और वह पुरूष कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles