चंदौली में पशुतस्करों पर पुलिस का प्रहार जारी
चंदौली। जनपद में लगातार हो रही गौ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है जिसके तहत मुगलसराय पुलिस ने पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 315 बोर के चार तमंचे 315 बोर के चार जिंदा कारतूस एवं एक खोखा 303 बोर का एक तमंचा जो प्रतिबंधित है एवं 303 बोर का एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरफराज अली निवासी जनसो की मड़ई थाना अलीनगर 15 हजार का इनामिया है।
वहीं ताराचंद्र उर्फ बादल जायसवाल निवासी रेमां थाना अलीनगर पर भी 15 हजार का इनाम रखा गया था। ये इनामिया अपराधी बहुत दिनों से पुलिस से बच कर अपने कार्य को करते आ रहे थे। वहीं चन्दौली पुलिस को इनकी तलाश थी।
दरअसल मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा भुपौली चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी कुछ संदिग्ध पर नजर जाने पर रुकने का इशारा किया तभी बदमाशों ने पुलिस के उपर फायर झोंक दिया और बचकर निकलने का प्रयास किया।
पुलिस की घेराबंदी में 5 अभियुक्तों को पकड़ कर पूछताछ व तलाशी के दौरान अवैध 5 तमंचा और कारतूस के साथ 5 की गिरफ्तारी हुई, जिसमे से 2 अभियुक्त15 हजार के इनामी भी निकले।
इनके साथ शहंशाह खान निवासी डुमरी थाना दुर्गावती कैमूर बिहार राजू यादव निवासी जनसो की मड़ई थाना अलीनगर रोहित जमाल निवासी झांसी थाना अलीनगर का रहने वाला है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”