फरियादी ने रोका अनिल राजभर का काफिला
वाराणसी। आज एक फ़रियादी ने कैबिनेट मंत्री का काफिला रोक दिया। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर इन दिनों जनसुनवाई के माध्यम से पीड़ितों की फरियाद सुन उनके निपटारे का काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज मंत्री जी बनारस के कचहरी स्तिथ सर्किट हाउस में मौजूद थे।
रोज की ही तरह जब आज अनिल राजभर सर्किट हाउस से निकले पर तभी मिर्जामुराद निवासी राकेश सेठ द्वारा उनका काफिला रोक दिया गया। आपको बता दे कि मंत्री जी का काफिला सर्किट हाउस से बाहर निकल चुका था। मगर अनिल राजभर ने बिना किसी परेशानी के राकेश सेठ की पूरी समस्या सुनी। साथ ही उन्हें पूरा आश्वाशन भी दिया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा।
दरसअल, मिर्जामुराद के रहने वाले राकेश सेठ को जमीनी विवाद के कारण उन्हीं के पाटीदार देवेश सेठ ने बैट से मारपीट की जिसे लेकर मिर्जामुराद थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।
स्थानीय थाने द्वारा उचित कार्यवाही न करने के कारण पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाने के लिए सर्किट हाउस मंत्री अनिल राजभर का रुख किया था।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”