उदय प्रताप कालेज छात्र धरने पर, प्रशासन के नकारात्मक विचार हेतु किया यज्ञ 

उदय प्रताप कालेज छात्र धरने पर, प्रशासन के नकारात्मक विचार हेतु किया यज्ञ 

वाराणसी। वाराणसी के उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्र अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज के प्रशासनिक भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। फिलहाल यह धरना 4 दिनों से अनवरत चल रहा है और आज छात्रों के द्वारा एक यज्ञ कराया गया ताकि महाविद्यालय प्रशासन के नकारात्मक विचार नष्ट हो सके और छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रशासनिक गतिविधियों में सुधार किया जा सके। 

अपनी 11 सूत्री मांगों के साथ छात्रों ने कहा कि प्राचीन छात्र भवन में शादी विवाह बंद हो। महिला छात्रावास पर महिला वार्डन व गार्ड की नियुक्ति की जाए। छात्रों ने बताया कि कैंपस में लाइट को सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था ना होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और महाविद्यालय प्रशासन को कैंपस में लाइट व सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ स्मार्ट क्लासेस शिक्षकों की समय से उपस्थिति और छात्रों के पीने के लिए आरओ-वाटर कूलर आदि लगवाए जाएं। 

छात्रों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण कॉलेज में पठन पाटन की व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है जिसको लेकर प्राचार्य व सचिव को कई बार इन समस्याओं से अवगत किया जा चुका है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles