काशी विद्यापीठ के 2 छात्र गुटों में हुयी पत्थरबाजी

काशी विद्यापीठ के 2 छात्र गुटों में हुयी पत्थरबाजी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्र संघ के लिए हुए ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रमाण पत्र के सत्यापन के दौरान अचानक से 2 छात्र गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी के बाद मौके पर पहुंचे सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा भी पत्थरबाजी के दौरान घायल हो गए। 

माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने पथराव कर रहे छात्र गुटों को खदेड़ा। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। विद्यापीठ का छात्र संघ चुनाव पिछले कई दिनों से विवादों में रहा है और होने वाले इस छात्र संघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार सतर्कता बरत भी रहा है।

उसके बावजूद भी 2 छात्र गुट आपस में पत्थरबाजी करने लगे। पत्थरबाजी कर रहे छात्रों ने स्थानीय एक होटल को निशाना बनाकर जमकर पथराव भी किया। दरअसल मामला तब बिगड़ा जब छात्र संघ चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और एबीवीपी के समर्थक आमने-सामने हो गए और जुलूस के दौरान किसी ने पत्थर फेंक कर दिया।

पथराव कर रहे छात्रों ने आसपास मौजूद गाड़ियों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया मगर इसी दौरान सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा ने मोर्चा संभालते हुए खुद गाड़ी पर चढ़ गए और कहा कि पहले हमें फूको फिर गाड़ी फूकना, जिसके कारण छात्र पीछे हट गए। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles