विद्यापीठ पथराव मामले ने पकड़ा तूल, मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिस

विद्यापीठ पथराव मामले ने पकड़ा तूल, मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिस

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिए 20 नवम्बर को नामांकन था, जिसमे की एबीवीपी और सपा प्रत्याशी के बीच पत्थरबाजी हुई। छात्र नेताओं के बीच हुई इस चुनावी गहमागहमी में मौके पर मौजूद पुलिस बल भी संघर्ष करते नज़र आयी।

चुनाव के मद्देनजर विद्यापीठ में सुरक्षा बल की टुकड़ी भी मौजूद है पर कल हुई पथरबाज़ी को लेकर आज सपा कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

सपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि कल नामांकन के दौरान हुई पथरबाज़ी का षड्यंत्र पहले से ही सुनिश्चित था। नामांकन में हमारे छात्रसंघ के प्रत्याशी पर जबरदस्त हमला किया गया। कानून व पुलिस व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए ABVP कार्यकर्ताओं ने गुंडई की।

पुलिस और कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पीटने, उनपर पथरबाज़ी को लेकर नामांकन रैली में हुड़दंगियों का तांडव, धक्का मुक्की आदि कर सुरक्षा व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया।

सपा कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए सभी ABVP के हुड़दंग व नकरात्मक फैलाने वाले पर कार्यवाही करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles