मानवाधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
वाराणसी। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रभाव के मद्देनजर आज वाराणसी के जिलामुख्यालय पर मानवाधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मानवाधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री तक डेंगू की समस्या को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
आपको बता दें कि शहर के सरकारी अस्पतालों में जिस प्रकार से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह एक चिंता का विषय है। शहर में बढ़ रहे इस समस्या पर नगर निगम ने भी उदासीन रवैया इख़्तियार कर रखा है।
मानवाधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूबे के मुखिया जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को सुरक्षित नहीं रख पा रहे है तो इसका जवाब कौन देगा। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका यदि अच्छी तरह से पालन न हो पाने के कारण लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”