पुरानी पेंशन बहाली और 7 वें वेतन आयोग को लेकर धरना
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज उत्तर प्रदेश जल निगम समन्वय समिति के लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय स्थित कैंटोमेंट पहुंच कर अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
गौरतलब हो कि पुरानी पेंशन बहाली व सातवें वेतन आयोग को लागू न किये जाने के विरोध में पूर्व में भी धरना प्रदर्शन होता रहा है। वाराणसी में जल निगम समन्वय समिति के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली तथा अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में शामिल लोगों ने जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा।
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”