80 वर्षीय महिला को नहीं मिल रही सरकारी राहत, बदहाली में जीवन यापन को मजबूर 

80 वर्षीय महिला को नहीं मिल रही सरकारी राहत, बदहाली में जीवन यापन को मजबूर 

जैसलमेर। देशभर में सरकार ने गरीब और असहाय लोगों के लिए तमाम योजनाओं के जरिये सहयोग का जिम्मा उठाया है मगर इन योजनाओं का लाभ गरीब और असहायों को मिल रहा है कि नहीं इसका मूल्यांकन कौन करेगा!

जैसलमेर के अवाय की 80 वर्षीय वृद्ध महिला गंगा देवी को सरकार की किसी योजना से नहीं जोड़ा गया है। न तो गंगा देवी के सर पर सरकारी छत है और न ही शौचालय मुहैया कराया गया है। ग्राम प्रधान की लापरवाही कहे या प्रशासन की बेरुखी मगर भुगतना उस वृद्ध महिला को पड़ रहा है। 

गंगा देवी ने कहा कि उन्हें अब तक राशन कार्ड तक नहीं मुहैया कराया गया है। जिले कलेक्टर तक अपनी बात पहुंचाने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है। फ़िलहाल इस मामले में सरपंच को निर्देश दिए गए है मगर अभी भी ये वृद्ध महिला बदहाली की जिन्दगी जीने को मजबूर है। अब देखना यह है कि गंगा देवी को कब मिलेगा योजनाओं का लाभ!

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles