सुहेलदेव सेना ने शहीद जवान विनोद राजभर की शहादत में निकाला कैंडिल मार्च

सुहेलदेव सेना ने शहीद जवान विनोद राजभर की शहादत में निकाला कैंडिल मार्च

वाराणसी। लेह-लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ में दबकर शहीद हुए गाजीपुर के लाल विनोद राजभर की शहादत में सुहेलदेव सेना ने निकाला कैंडल मार्च। यह कैंडल मार्च वाराणसी के महाराजा सुहैल देव पार्क से होते हुए सारनाथ म्युजियम स्थित जाकर समाप्त हुआ। 

कैंडल मार्च के दौरान सुहेलदेव सेना के लोगों ने कहा कि आज विनोद राजभर की शहादत को याद करते हुए यह कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। सुहेलदेव सेना के लोगों ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिसप्रकार बाकी रेजिमेंटों के नाम है वैसे ही सुहेलदेव सेना के नाम पर एक रेजिमेंट का नाम रखा जाय। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles