जरुरतमंदो को नहीं सोना पड़ेगा भूखे पेट, जिलाधिकारी ने किया हैप्पी फ्रिज का उद्घाटन
वाराणसी। वाराणसी में गरीब और भूखे जरुरतमंदो के लिए हैप्पी फ्रिज का उद्घाटन किया गया। हैप्पी फ्रिज का उद्घाटन वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया। वाराणसी के व्यापार मण्डल की ओर से यह पहल न जाने कितने भूखे लोगों को भोजन देने का काम करेगा और हैप्पी फ्रिज के माध्यम से असहाय लोगों की बहुत मदत हो जाएगी।
वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्य्क्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि इस हैप्पी फ्रिज को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि शादी विवाह में जो खाना बच जाता है और ज्यादातर लोग उसे फेक दिया करते है, उस भोजन को जरुरतमंदो तक पहुंचाया जा सके जिससे गरीबों को भोजन मिल सके।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”