दुष्कर्मियों को सजा दिलवाने के लिए अब छात्राएं उतरी सड़क पर

दुष्कर्मियों को सजा दिलवाने के लिए अब छात्राएं उतरी सड़क पर

वाराणसी। हैदराबाद घटना के विरोध में गुरुवार को श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर की सैकडों छात्राओं ने रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर छात्राओं ने सरकार से मांग कर रही थी कि देश में ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे कि ऐसे अपराध करने वाले को तुरंत फाँसी की सजा हो जिससे देश को बेटियां सुरक्षित हो सकें। इस मौके पर कॉलेज के टीचरों ने छात्राओं को अपराध के विरुद्ध लड़ने के लिए शपथ भी दिलाया। 

इस अवसर पर डॉ अनीता सिंह ने कहा कि रोजाना हमारे देश में ऐसी घटनाएं होती हैं लेकिन ऐसे अपराधों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती अपराधियों को तुरंत सजा दिलवाना ही इस रैली का उद्देश्य है। रैली में चीफ प्रॉक्टर डॉ अनिता सिंह, डॉ मृदुला व्यास, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी।  

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles