शमसाबाद कातिलों को मिली सजा, देश मना रहा खुशियां
वाराणसी। बीते दिनों तेलंगाना के शमसाबाद शहर में महिला चिकित्सक के साथ हुयी हैवानियत से देश आक्रोशित था। दरअसल कुछ दिनों पहले हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे ज़िंदा जला कर मार डाला था। जिसकी वजह से देश का माहौल काफी गर्म था, लोग जगह-जगह पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ उन्नाव में हुए सामूहिक दुष्कर्म करके युवती को ज़िंदा जला कर मारने पर देशवासियों को वापस आक्रोशित कर दिया है जिसको लेकर दोषियों के खिलाफ लोगों की आवाज़ बुलंद होने लगी है। हालाँकि उन्नाव मामले के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तेलंगाना की महिला चिकित्सक के दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनकी कस्टडी लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा था। इस मामले को लेकर पुलिस री-क्रिएशन के लिए चारों अपराधियों को घटनास्थल पर ले गयी, तभी पुलिस का असलहा छीन कर अपराधी भागने की कोशिश करने लगे। जिसकी वजह से पुलिस अपनी आत्मरक्षा करते हुए चारों अपराधियों को मार गिराया।
इस खबर के मिलते ही पूरे देश में ख़ुशी का माहौल हो गया है। ऐसे में वाराणसी की महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि दुष्कर्म करने वालों के साथ यहीं होना चाहिए जिससे देश की महिलाएं सुरक्षित रहें और कोई भी दुष्कर्म करने के बारे में सोचे भी नहीं।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”