पुलिस के उत्पीड़न को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने लगायी एसएसपी से गुहार
वाराणसी। दर्जनों की संख्या में ई रिक्शा चालकों ने जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह (दीनू) ने जिले के कप्तान को पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सौपा ज्ञापन।दीनानाथ ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन तक ई-रिक्शा बंद करने से सैकड़ों ई-रिक्शा चालक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
वही दूरदराज से जो लोग बाबा के दर्शन करने आते हैं उन रास्तों पर ई-रिक्शा ना चलने से उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। जिस रोड पर ई रिक्शा का डायवर्जन किया गया है उस रोड पर पहले से ही जाम की समस्या बनी रहती है।
क्योंकि ई रिक्शा बैटरी से चलती है जिसे चार-पांच घंटे से ज्यादा नहीं चलाया जा सकता है और जाम में ही फसी रहती है। कुछ दिन पूर्व में ही गोदौलिया, नई सड़क, बेनिया, रूटों पर पुलिस ने ई-रिक्शा पर प्रतिबंधित लगा दिया है। इस कारण आज ई-रिक्शा चालक युनियन के लोग एकत्रित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने आए है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”