‘पढ़े बनारस बढ़े बनारस’ में कमिश्नर ने की शिरकत 

‘पढ़े बनारस बढ़े बनारस’ में कमिश्नर ने की शिरकत 

वाराणसी। आज वाराणसी में ‘पढ़े बनारस बढ़े बनारस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्यपाल की मंशा के अनुरूप बच्चों के अंदर पढ़ने की प्रवृत्ति को पैदा करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को वाराणसी के विकास भवन में प्रभारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा बैठक की गई। 

मधुसूदन हुगली ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालय पर 10 दिसंबर को एक निश्चित समय 11:00 से लेकर 11:45 तक रीडिंग करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में बच्चों, अध्यापकों, कर्मचारियों व अधिकारी अपने-अपने स्कूलों व कार्यालयों में सभी को पढ़ना है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक कोर्सों के अलावा अखबार, पत्रिका, कहानी से संबंधित किताबें और सामान्य ज्ञान चाहे वह किसी भी भाषा की हो पढ़ी जा सकती है। इस कार्यक्रम के संबंध में वाराणसी के कमिश्नर ने कहा कि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश की स्पेशल कार्यक्रम ‘पढ़े बनारस बढ़े बनारस’ की दूसरी कड़ी संपन्न कराई गई है। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र, युवा ग्रहणी कर्मचारी, अधिकारी और आम आदमी जिनमें पढ़ने की आदत आज खत्म होती जा रही है इसी आदत को बढ़ावा देने के लिए आज 45 मिनट का पढ़ने का कार्यक्रम संपन्न किया गया है। 
मंडलायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया के कारण आज जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में पढ़ने की आदत विलुप्त होती जा रही है। कहीं न कहीं उनमें इस आदत को पुनः जागृत करना है ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles