नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन

वाराणसी। आज बनारस में नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से आज विकास भवन से प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्लास्टिक मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान जैसे विषयों के तहत इस जागरूकता रैली के जरिये लोगों से प्लास्टिक का  प्रयोग ना करने की अपील करने के साथ ही स्वच्छता पर जोर दिया गया।  

रैली में मौजूद नीरज मिश्रा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी ने बताया कि आज पोलेथिन उन्मूलन और सुरक्षा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए नागरिक सुरक्षा वाराणसी तत्वाधान में प्रखंड कलेक्ट्रेट द्वारा आयोजित की गयी। उन्होंने बताया की इस रैली निकलने का उद्देश्य है कि पोलेथिन का लोग प्रयोग छोड़ दें और स्वच्छता अभियान में साथ हैं। 

इस अवसर पर रैली में विशिष्ट अतिथि एसीएम (चतुर्थ) शुभांगी शुक्ला और नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज मिश्रा थे। रैली का नेतृत्व डिप्टी डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने किया। रैली में शामिल स्वयंसेवक और वार्डेन हाथों में स्लोगन हब सबका एक ही नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य हमारा,आओ मिलकर करें यह काम स्वच्छता चलाएं अभियान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। रैली विकास भवन से प्रारंभ होकर कचहरी,अर्दली बाजार होकर महावीर मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles