राजा जी की सब्जी मंडी की हुयी दुर्दशा
वाराणसी। वाराणसी के राजातालाब सब्जी मंडी की स्थिति वर्षा के बाद काफ़ी खराब हो चुकी है। असमय वर्षा होने से चारो तरफ कीजड़ ही कीचड़ हो चुका है जिससे सारे दुकानदार परेशान हो चुके है।
दुकानदार के साथ साथ ग्राहक भी काफ़ी मुश्किल से कीचड़ मे आना जाना होता है। मंडी में आलू प्याज आढ़तियों का आरोप है कि हम लोग बहुत बार मंडी प्रशासन से शिकायत किये मगर आज तक कोई हल नहीं निकल पाया।
आढ़तियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वयव्थापक की तरफ से वसूली ही वसूली होती है। यहां तक कि मंडी कैम्पस के भीतर एक भी चापाकल नहीं है हम लोगो को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”